64 प्रतिशत बूथों पर शत-प्रतिशत कार्य

64 प्रतिशत बूथों पर शत-प्रतिशत कार्य
X


चित्तौड़गढ़, । विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में चित्तौड़गढ़ जिला प्रदेश के अग्रणी जिलों में शामिल है। जिले ने 98 प्रतिशत से अधिक उपलब्धि हासिल कर ली है, जबकि 64 प्रतिशत यानी 959 बूथों पर शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। जिला प्रशासन द्वारा सोमवार शाम जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले के 1501 बूथों में से केवल 16 बूथों पर 80 प्रतिशत से कम प्रगति दर्ज हुई है। उल्लेखनीय है कि कपासन, बड़ीसादड़ी और निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्रों में एक भी बूथ इस श्रेणी में नहीं है। इन 16 बूथों में चित्तौड़गढ़ के 13 और बेगूं के 3 बूथ शामिल हैं।

जिलेभर में हुई तेज प्रगति के अनुसार कपासन के 301, चित्तौड़गढ़ के 175, बड़ीसादड़ी के 171, निम्बाहेड़ा के 170 और बेगूं के 142 बूथों पर पुनरीक्षण कार्य पूरी तरह समाप्त हो चुका है। साथ ही 95 से 100 प्रतिशत प्रगति श्रेणी में 366 बूथ आते हैं, जिनमें सबसे अधिक 112 बूथ बड़ीसादड़ी, 109 निम्बाहेड़ा, 103 बेगूं, 36 चित्तौड़गढ़ तथा 6 बूथ कपासन में हैं।

जिले के 14 लाख से अधिक मतदाताओं में से अब भी लगभग 25 हजार गणना पत्र ऑनलाइन अपलोड होना शेष है। जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन ने सभी ईआरओ को शेष कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि अंतिम तिथि का इंतज़ार न करें, अपने गणना पत्र तुरंत बीएलओ को उपलब्ध कराएं और जिले में चल रहे इस महत्वपूर्ण अभियान को और अधिक मजबूती प्रदान करें।

Next Story