ट्रेवल्स बस से 104 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार

ट्रेवल्स बस से 104 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार
X

सिरोही | सिरोही पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रेवल्स बस से 104 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक डॉ प्यारेलाल शिवरान के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।

आबूपर्वत डीएसपी गोमाराम के सुपरविजन में आबूरोड रीको थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह चम्पावत के नेतृत्व में छापरी पुलिस चौकी पर नाकाबंदी के दौरान आबूरोड से अम्बाजी की ओर जा रही एक ट्रेवल्स बस को रोका गया। जांच के समय बस में केवल चार यात्री सवार थे, जिनकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर बस की गहन तलाशी ली गई।

तलाशी के दौरान बस की डिक्की में बनाया गया एक गुप्त चैम्बर मिला, जिसमें राजस्थान निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के 104 कार्टन भरे हुए थे। पुलिस ने मौके पर ही शराब जब्त कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से शराब की खरीद, बिक्री और सप्लाई नेटवर्क को लेकर पूछताछ और अनुसंधान जारी है।

पुलिस के अनुसार, पिछले कुछ महीनों से तस्कर ट्रकों के बजाय ट्रेवल्स बसों में सीटों के नीचे गुप्त चैम्बर बनाकर शराब तस्करी का नया तरीका अपना रहे थे। गुजरात राजस्थान सीमा पर मावल चौकी पर सख्ती बढ़ने के बाद तस्करों ने आबूरोड के छापरी मार्ग से शराब गुजरात ले जाने का नया रूट चुना था, लेकिन पुलिस की सतर्कता से यह प्रयास विफल हो गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पिछले चार महीनों में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ 15 बड़ी कार्रवाइयां की गई हैं, जिनमें 12 बड़े और 3 छोटे वाहन जब्त किए गए हैं। इस दौरान कुल 4128 कार्टन अवैध शराब बरामद की गई है, जिसकी कीमत करोड़ों रुपये आंकी जा रही है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गौतम जाट निवासी चिरढाणी थाना पीपाड़ सिटी जोधपुर, सुरेश जाट निवासी खारियाआनावास थाना पीपाड़ सिटी जोधपुर, अर्जुनदास वैष्णव निवासी खारियाआनावास थाना पीपाड़ सिटी जोधपुर और रहमत अली निवासी बोईल की ढाणी थाना कापरडा जोधपुर के रूप में हुई है। पुलिस चारों आरोपियों से गहन पूछताछ कर तस्करी नेटवर्क की कड़ियां जोड़ने में जुटी है।

Next Story