11वें रक्तदान शिविर में 101 यूनिट रक्त संग्रहित
बिजयनगर। लायंस क्लब क्लासिक एवं लियो क्लब क्लासिक यूथ द्वारा विनोद कुमार मुणोत की पुण्य स्मृति में 11वां रक्तदान शिविर सोमवार को स्थानीय जामोला फैक्ट्री गली स्थित कुंदकुंद कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया गया। जिसमें 101 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। शिविर में रामस्नेही ब्लड बैंक, भीलवाड़ा ने सराहनीय सेवाएं दी। शिविर का शुभारंभ सकल दिगंबर जैन समाज बिजयनगर के अध्यक्ष प्रभाचंद बड़जात्या, सचिव टीकमचन्द शाह, लायंस क्लब के क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन निहालचंद मुणोत व संदीप सांखला द्वारा किया गया।
शिविर प्रभारी लायन गौतम श्रीश्रीमाल ने बताया कि शिविर सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित हुआ। जिसमें 101 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। रक्त संग्रहण में मातृशक्ति का भी 10 यूनिट सहयोग रहा।
अध्यक्ष लायन अंशुल गोधा ने बताया कि शिविर के दौरान सभी रक्तदाताओं को क्लब द्वारा प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि शिविर में लियो क्लब के नितिन रुनीवाल, संयम कासलीवाल, श्रेयांस कासलीवाल,गौतम महावर, सुयश अग्रवाल ने अपना रक्त देकर शिविर में सहयोग प्रदान किया, शिविर के समाजसेवी केडी मिश्रा, एचडीएफसी बैंक व वैभव मुणोत, जेएमडी कंपनी के मेंबर्स का सराहनीय सहयोग रहा व नेहा अग्रवाल द्वारा लगभग डेढ़ सौ मेंबर की हेल्थ का चेकअप भी किया गया व उन्हें सुझाव भी दिये गए।
शिविर में अध्यक्ष लायन अंशुल गोधा, सचिव कमलेश पाटनी, कोषाध्यक्ष प्रकाश जोगड़, पूर्व रीजन चेयरमैन दीपक माहेश्वरी, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष संजय महावर, क्लब के पूर्व अध्यक्ष अरिहंत लोढ़ा, शेखर सांड, पंकज जैन, राकेश जैन, सुरेश अग्रवाल, महावीर जैन, राहुल छाजेड, पंकज बाबेल, राकेश रांका, महावीर भटेवड़ा, राहुल छाजेड़, आशीष पाटोदी, नरेन्द्र पीपाड़ा, मुकेश जैन, पंकज पीपाड़ा, राजेंद्र लोढ़ा, त्रिलोक मुन्दड़ा, मानव बोरदिया, शोभित तातेड सहित लायंस क्लब के सदस्यों का सहयोग रहा।