12 प्रमुख माइनिंग रॉयल्टी ठेकेदारों के परिसरों पर एक साथ सर्वे ,300करोड़ की कर चोरी पकड़ी

जयपुर। राजस्थान में कर चोरी के खिलाफ स्टेट जीएसटी विभाग ने अपनी अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई अंजाम दी है। विभाग ने राज्य के 12 प्रमुख माइनिंग रॉयल्टी ठेकेदारों के परिसरों पर एक साथ सर्वे किया। यह अभियान मुख्य आयुक्त कुमारपाल गौतम के नेतृत्व में संचालित हुआ।
जांच के लिए खान और जीएसटी विभाग के डेटा का आपसी मिलान किया गया, जिसमें वित्तीय अनियमितताओं की कई गंभीर झलक सामने आई। इसके बाद 12 विशेष टीमों का गठन कर सभी ठेकेदारों के दस्तावेजों, लेन-देन और डिजिटल साक्ष्यों की गहन जांच की गई। प्रारंभिक रिपोर्ट में करीब 300 करोड़ रुपये की कर चोरी के ठोस संकेत मिले हैं।
विभाग ने बताया कि तकनीक आधारित डेटा विश्लेषण से राज्य में कर चोरी के कई नए मामले सामने आए हैं। हाल ही में होटल, रियल एस्टेट, डेयरी और सेवा क्षेत्र के 110 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई कर 200 करोड़ रुपये की कर चोरी उजागर की गई थी। कई व्यापारियों ने स्वेच्छा से 10 करोड़ रुपये जमा कर अपनी गलती स्वीकार की थी।
स्टेट जीएसटी विभाग ने स्पष्ट किया है कि अभियान जारी रहेगा और किसी भी स्तर पर राजस्व को नुकसान पहुँचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
