13 टन अवैध खैर की लकड़ियों से भरा ट्रक जब्त, अलवर और हरियाणा के दो तस्कर गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़। जिले की चंदेरिया थाना पुलिस ने अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से 13 टन से अधिक अवैध खैर की गीली लकड़ियां जब्त की हैं। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर ट्रक को अपने कब्जे में लिया है।
कार्रवाई का विवरण:
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि चंदेरिया थानाधिकारी मोतीराम को राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध परिवहन की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस टीम ने नाकाबंदी कर एक संदिग्ध ट्रक को रुकवाया। तलाशी के दौरान ट्रक में 13 हजार 505 किलोग्राम खैर की अवैध गीली लकड़ियां भरी हुई पाई गईं, जिनके संबंध में चालक के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे।
गिरफ्तार आरोपी:
पुलिस ने ट्रक चालक इमरान उर्फ इमान (निवासी कारोली, जिला अलवर) और खलासी इमरत खां (निवासी साकरस, जिला नूंह, हरियाणा) को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से लकड़ियों के स्रोत और तस्करी के नेटवर्क के बारे में कड़ी पूछताछ कर रही है।
अवैध तस्करी, पुलिस कार्रवाई और आपके शहर की हर बड़ी और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। समाचार भेजें 9829041455 पर।
