जम्मू से भुज तक 1727 किलोमीटर की यात्रा, दे रही राष्ट्रीय एकता और नशा मुक्ति का संदेश

जम्मू से भुज तक 1727 किलोमीटर की यात्रा, दे रही राष्ट्रीय एकता और नशा मुक्ति का संदेश
X


जैसलमेर। सीमा सुरक्षा बल की मोटरसाइकिल रैली शनिवार को पोकरण के बाद जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ पहुँची, जहाँ आदर्श विद्या मंदिर परिसर में रंगारंग कार्यक्रम और गर्मजोशी भरे स्वागत के साथ रैली का अभिनंदन किया गया। यह रैली जम्मू से भुज तक राष्ट्रीय एकता, अखंडता, नशा मुक्त भारत, महिला सशक्तिकरण और युवाओं को बीएसएफ में करियर के लिए प्रेरित करने का संदेश लेकर चल रही है।

फतेहगढ़ में हुआ भव्य स्वागत

फतेहगढ़ पहुँचने पर रैली का स्वागत 51वीं बटालियन बीएसएफ के कार्यवाहक कमांडेंट श्री करण सिंह ने किया। इस अवसर पर सेक्टर बाड़मेर के अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भागचंद, विद्यालय प्रिंसिपल जैता राम, सीमा प्रहरी, स्थानीय लोग और बड़ी संख्या में बच्चे मौजूद रहे।

विद्यालय के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर रैली का उत्साह बढ़ाया। छात्राओं ने मोटरसाइकिल टीम लीडर सहायक कमांडेंट श्री सागर पाटिल और बीएसएफ की महिला बाइकर्स से संवाद भी किया।

बच्चों को दिया जागरूकता संदेश

उप-कमांडेंट भुवन सिंह ने बच्चों को राष्ट्रीय एकता, नशा मुक्ति और देश सेवा के प्रति जागरूक किया। जैसलमेर से बाड़मेर जिले में प्रवेश से पहले रैली के स्वागत के लिए 400 से अधिक लोग मौजूद थे।

61वें स्थापना दिवस का प्रतीक

यह मोटरसाइकिल रैली 60 बीएसएफ बाइकर्स द्वारा चलाई जा रही है, जिसमें महिला प्रहरी भी शामिल हैं। यह रैली बीएसएफ की राष्ट्र सेवा के 60 वर्ष पूरे होने का प्रतीक है।

जम्मू के बीएसएफ मुख्यालय से 9 नवंबर को डीजी बीएसएफ दलजीत सिंह चौधरी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई यह रैली 60 मोटरसाइकिलों पर 60 जवानों द्वारा संचालित है। रैली 1727 किलोमीटर की यात्रा कर 19 नवंबर को गुजरात के भुज में समापन करेगी।

रैली पंजाब, राजस्थान और गुजरात के सीमावर्ती इलाकों से होकर गुजर रही है, जहाँ जगह-जगह जवानों का स्वागत और सम्मान किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य बीएसएफ की सीमा सुरक्षा में अहम भूमिका को उजागर करना और युवाओं में देशभक्ति का जोश पैदा करना है।

Next Story