पुलिस पर हमला कर फरार हुए थार सवार बदमाश धराए: आसींद में की थी फायरिंग, नाकाबंदी तोड़कर मचाया था हड़कंप

आसींद में की थी फायरिंग, नाकाबंदी तोड़कर मचाया था हड़कंप
X

भीलवाड़ा / राजसमंद/राजसमंद जिले में शनिवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उन दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जिन्होंने कुछ दिन पहले नाकाबंदी तोड़कर पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की थी। ये वही बदमाश हैं जिन्होंने 4 अक्टूबर को भीलवाड़ा के प्रतापपुरा थाना क्षेत्र में फायरिंग की थी और फरार हो गए थे।

आरोपियों को पकड़ने के लिए देलवाड़ा थाना इलाके के नेगड़िया टोल पर नाकाबंदी की गई थी, लेकिन थार सवार दोनों बदमाशों ने पिस्टल लहराते हुए पुलिस नाकाबंदी तोड़ दी और पुलिस टीम पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। इस दौरान कई वाहनों को भी टक्कर मारी गई। मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी।

नाथद्वारा थाना इंचार्ज कमलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लगातार पीछा करते हुए आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रताप सिंह रावत (25) निवासी फूलदेह का बाडिया, थाना आसींद और देवेंद्र सेन (22) निवासी पंचायत समिति आसींद, जिला भीलवाड़ा के रूप में हुई है।

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि दोनों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई गंभीर प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस अब इनके आपराधिक नेटवर्क और अन्य वारदातों में संलिप्तता की भी जांच कर रही है।

इस हाईवोल्टेज पीछा और गिरफ्तारी ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है — आखिर खुलेआम हथियार लहराते ऐसे बदमाश सड़क पर नाकाबंदी तोड़ कैसे निकल जाते हैं? पुलिस अब पूरे घटनाक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और खुफिया तंत्र को और मजबूत करने की तैयारी में है।

Tags

Next Story