अफीम तस्करी में चित्तौड़गढ़ के 2 तस्कर सिरोही में गिरफ्तार

अफीम  तस्करी में चित्तौड़गढ़ के 2 तस्कर सिरोही में गिरफ्तार
X

चित्तौड़गढ़। सिरोही पुलिस ने उदयपुर-पिंडवाड़ा फोरलेन पर बोलेरो कार से 840 ग्राम अफीम का दूध जब्त कर चित्तौड़गढ़ के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। सिरोही जिला पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पिंडवाड़ा थानाधिकारी हमीरसिंह भाटी की अगुवाई में पुलिस एवं डीएसटी टीम द्वारा उदयपुर-पिंडवाड़ा फोरलेन पर मालेरा तिराहा पर नाकाबंदी की गई थी। उस दौरान टीम सदस्यों द्वारा वहां से गुजर रही उदयपुर पासिंग बोलेरो कार को रुकवाकर तलाशी ली गई तो उसमें 840 ग्राम अफीम का दूध पाया गया।

आवश्यक कार्रवाई के बाद नन्दौली, पुलिस थाना निकुम्भ, जिला चित्तौडगढ़ निवासी पूरण गायरी पुत्र सवाजी गायरी एवं आवरी माता (आसावरा), पुलिस थाना भदेसर, जिला चित्तौड़गढ़ निवासी रशीद मोहम्मद पुत्र नाथु खां मंसूरी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Next Story