20 अवैध बूचड़खानों और 4 अन्य अवैध निर्माणों को तीन दिन का नोटिस ,पत्थरबाजों के घर पर चलेगा बुलडोजर

जयपुर। चौमूं इलाके में मस्जिद के पास अतिक्रमण को लेकर हुए विवाद के बाद प्रशासन ने कड़ा रुख अपना लिया है। पुलिस ने 24 पत्थरबाजों के घरों पर नोटिस चस्पा कर उन्हें तीन दिन के भीतर जवाब देने के लिए कहा था। नोटिस की अवधि 31 दिसंबर को पूरी हो गई, जिसके बाद नगर परिषद की टीम कभी भी संबंधित मकानों पर बुलडोजर चला सकती है।
इस मामले में पुलिस और आरएसी की दो कंपनियां मौके पर तैनात हैं। भास्कर टीम ने चौमूं की पठान कॉलोनी का दौरा किया, जहां कई दुकानों और मकानों पर नोटिस चस्पा थे। अधिकांश घरों पर ताले लगे हुए थे, जबकि कुछ घरों के दरवाजे खुले थे, लेकिन वहां मौजूद लोग बात करने से इनकार कर रहे थे।
स्पेशल पुलिस कमिश्नर जयपुर राहुल प्रकाश ने बताया कि पथराव में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। अब तक करीब 19 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पूछताछ के दौरान और भी कुछ नाम सामने आए हैं। पुलिस के पास उस रात के कुछ वीडियो फुटेज भी मौजूद हैं, जिनके आधार पर अन्य संदिग्धों की पहचान की जा रही है। यदि पथराव करने वाले अन्य राज्यों से आए थे, तो उनकी वहां आने की वजह और समय भी जांचा जाएगा।
नगर परिषद की कार्रवाई
नगर परिषद के सहायक लेखाधिकारी सुनील कुमार स्वामी ने बताया कि परिषद ने 29 दिसंबर को 20 अवैध बूचड़खानों और 4 अन्य अवैध निर्माणों को तीन दिन का नोटिस दिया था। नोटिस का जवाब न देने, लीगल दस्तावेज प्रस्तुत न करने या अवैध निर्माण न हटाने की स्थिति में नगर परिषद सख्त कार्रवाई करेगी।
प्रशासन की कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों में मिश्रित प्रतिक्रियाएं हैं। एक पक्ष का कहना है कि गलत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, जबकि जिन लोगों ने कुछ गलत नहीं किया, उनके साथ कार्रवाई नहीं होनी चाहिए।
