कोटा में बन रहा 215 फीट ऊंचा रावण, दावा – देश का सबसे विशाल पुतला, पहली बार होगा रिमोट से दहन

कोटा में बन रहा 215 फीट ऊंचा रावण, दावा – देश का सबसे विशाल पुतला, पहली बार होगा रिमोट से दहन
X

कोटा।

इस बार कोटा में दशहरे पर इतिहास रचने की तैयारी है। यहां 215 फीट ऊंचा रावण तैयार किया जा रहा है, जिसे बनाने वालों का दावा है कि यह देश का सबसे ऊंचा रावण पुतला होगा। इसका वजन करीब 12 टन (12,000 किलो) है।

चार महीने से चल रही तैयारी





हरियाणा के अंबाला निवासी तेजेंद्र चौहान पिछले चार महीनों से अपने साथियों के साथ इस भव्य रावण और उसके कुनबे (कुंभकर्ण-मेघनाद) को तैयार करने में जुटे हैं। उनका कहना है कि रावण का धड़ लोहे के स्ट्रक्चर पर बना है, जिसमें लगभग 9500 किलो लोहा लगाया गया है।

रावण का सिर – 25 फीट का, बाकी 9 सिर 3x6 फीट के

चेहरा – फाइबर का बना, वजन 300 किलो

मूंछें – इस बार घनी, लंबी और ऊपर की ओर मुड़ी, महाराणा प्रताप जैसी

मुकुट – 60 फीट ऊंचा, 4 स्टेप में बना और मल्टीकलर LED लाइट्स से सजा

तलवार – 50 फीट लंबी

जूते – 40 फीट लंबे

कुंभकर्ण और मेघनाद भी विशालकाय

ऊंचाई – 60-60 फीट

वजन – 1-1 हजार किलो

लोहा – 500-500 किलो

चेहरा – 10 फीट का, वजन 80 किलो

3 घंटे में खड़ा होगा रावण

इतने विशाल पुतले को खड़ा करने के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। 6 फीट गहरा और 25 फीट चौड़ा पक्का फाउंडेशन बनाया जा रहा है। 2 क्रेन, जेसीबी और 100 लोगों की मदद से मात्र 3 घंटे में रावण को खड़ा कर दिया जाएगा।

पहली बार रिमोट से दहन

इस बार खास बात यह है कि कोटा में रावण का दहन रिमोट से किया जाएगा। आयोजन समिति का मानना है कि यह परंपरा और आधुनिकता का अनोखा संगम होगा।

Next Story