22 करोड़ की ठगी के मामले में फरार दम्पती दिल्ली से गिरफ्तार

दौसा। राजस्थान सहित अन्य राज्यों के करीब 33 हजार लोगों से 22 करोड़ की ठगी के मामले में फरार दम्पती को दौसा पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 15 साल पहले चिटफंड कंपनी बनाकर लोगों को प्लॉट देने का झांसा दिया था। दौसा में भी ठगी के शिकार लोगों ने मुकदमा दर्ज कराया था, जिसे लेकर पुलिस को इनकी तलाश थी।
साइबर सेल व कोतवाली थाना पुलिस दौसा ने आरोपी पति-पत्नी श्रीराम सैनी व नीना निवासी वार्ड नंबर 22 बग्गड़ रोड झुंझुनूं को गिरफ्तार किया है। दोनों दिल्ली के शकूरपुरा में मोबाइल की दुकान चला रहे थे तथा किराए के मकान में नाम बदलकर मुकेश और मीना बनकर रह रहे थे। आरोपियों ने दिल्ली व हरियाण में फरारी काटी।
पुलिस टीम ने ओपन सोर्स व तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर उनके अस्थाई निवास और रोजगार के साधनों के संबंध में जानकारी जुटाई। अस्थाई निवास स्थानों के समाचार पत्र वितरकों, फल-सब्जी दुकानदारों, डेयरी बूथों आदि से आरोपियों के संबंध में गोपनीय जानकारी जुटाई। इसके बाद पहचान होने पर टीम ने दोनों को दबोच लिया। आरोपी जिला दौसा में कोतवाली, बांदीकुई तथा जिला झुंझुनूं के कई आपराधिक मामलों में वांटेड हैं। आरोपियों पर 20 हजार का इनाम भी घोषित था।
