25 अगस्त 2 जिलेवार लॉटरी, तीर्थ यात्रा योजना से बुजुर्गों को मिलेगी आत्मिक शांति, 56 हजार करेंगे तीर्थाटन

25   अगस्त 2  जिलेवार लॉटरी,  तीर्थ यात्रा योजना से बुजुर्गों को मिलेगी आत्मिक शांति, 56 हजार करेंगे तीर्थाटन
X


जयपुर। जीवन की आपाधापी और जिम्मेदारियों के बीच उम्र कब ढल जाती है, इसका पता ही नहीं चलता। परिवार के लिए वर्षों तक जीने वाले बुजुर्ग अब राजस्थान सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत तीर्थाटन के जरिए आत्मिक शांति की तलाश करेंगे। देवस्थान विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 56,000 बुजुर्गों को देश के विभिन्न तीर्थ स्थलों की यात्रा कराने का लक्ष्य रखा है। इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, और अब जिलेवार यात्रियों का कोटा भी निर्धारित कर दिया गया है।

जिलेवार लॉटरी और यात्रा का शेड्यूल

देवस्थान विभाग के अनुसार, 25 से 29 अगस्त 2025 तक जिलेवार लॉटरी निकाली जाएगी। जयपुर जिले की लॉटरी 25 अगस्त को खुलेगी। चयनित बुजुर्ग सितंबर 2025 से ट्रेन और हवाई जहाज के माध्यम से तीर्थ यात्रा पर रवाना होंगे। इस योजना के तहत बुजुर्गों को देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों जैसे रामेश्वरम, तिरुपति, द्वारका, वैष्णो देवी, और जगन्नाथ पुरी आदि की यात्रा कराई जाएगी।

आवेदनों की संख्या और कोटा

प्रदेशभर से इस योजना के लिए कुल 1,15,302 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें 1,84,494 बुजुर्गों ने विभिन्न तीर्थ स्थलों की यात्रा के लिए पंजीकरण कराया है। सीमित कोटे के कारण जयपुर से औसतन हर तीसरे और पूरे प्रदेश से हर चौथे आवेदक को यह अवसर मिलेगा। जयपुर जिले को सबसे अधिक 4,905 यात्रियों का कोटा आवंटित किया गया है, जबकि सलूंबर को सबसे कम 463 यात्रियों का कोटा मिला है।

योजना का उद्देश्य और लाभ

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना का उद्देश्य बुजुर्गों को उनकी आध्यात्मिक इच्छाओं को पूरा करने का अवसर प्रदान करना है। यह योजना न केवल तीर्थ यात्रा का खर्च वहन करती है, बल्कि यात्रियों के लिए आवास, भोजन और परिवहन की व्यवस्था भी सुनिश्चित करती है। इससे बुजुर्गों को बिना किसी आर्थिक बोझ के तीर्थ स्थलों के दर्शन करने का मौका मिलेगा।

बाढ़ के बीच तीर्थ यात्रा की तैयारियां

राजस्थान में हाल ही में भारी बारिश और बाढ़ ने कई जिलों में जनजीवन को प्रभावित किया है। कोटा, बूंदी, और झालावाड़ जैसे जिलों में बाढ़ के कारण हुए नुकसान ने प्रशासन को राहत और बचाव कार्यों में व्यस्त रखा है। इसके बावजूद, देवस्थान विभाग ने तीर्थ यात्रा योजना को सुचारू रूप से लागू करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। विभाग ने यह सुनिश्चित किया है कि यात्रा के दौरान बुजुर्गों की सुरक्षा और सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाए।

तबादलों का मुद्दा भी चर्चा में

योजना की तैयारियों के बीच, राजस्थान में तबादलों का मुद्दा भी सुर्खियों में है। शिक्षा विभाग में बैन के बावजूद बैकडोर तबादलों की खबरें सामने आ रही हैं। इस पर सरकार और प्रशासन की ओर से स्पष्ट जवाब का इंतजार है।

Tags

Next Story