बूंदी में दो ट्रकों की भिड़ंत में 3 लोगों की मौत

बूंदी में दो ट्रकों की भिड़ंत में 3 लोगों की मौत
X

बूंदी : कोटा से लालसोट मेगा हाईवे पर जिले के लाखेरी थाना इलाके में दो ट्रक के बीच आमने-सामने की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई. थाना इलाके के देव नगर में रविवार रात 11:30 बजे के आसपास यह दुर्घटना हुई. हादसा इतना भीषण था कि ट्रक आपस में ही फंस गए, जिसके भीतर कई लोग सवार थे. काफी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया. इनमें से दो लोगों की मौत लाखेरी में हो गई, जबकि एक को कोटा रेफर किया गया, जहां पर उसने दम तोड़ दिया. दो घायलों का लाखेरी में उपचार चल रहा है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

लाखेरी थाने के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर बाबूलाल नागर ने बताया कि तेज गति में होने के चलते ही दोनों ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हुई है. इसके बाद दोनों वहां एक दूसरे में फंस गए थे. दो ट्रकों की मदद से दोनों को अलग किया गया और उनमें फंसे हुए लोगों को अस्पताल ले जाया गया.

Tags

Next Story