30 जून 6 के बाद जून में सेवानिवृत पेन्शनर को एक वेतनवृद्वि के आदेश


चित्तौडगढ , राजस्थान पेन्शनर समाज जिला शाखा चित्तौडगढ के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण दशोरा ने जानकारी दी कि राज्य सरकार ने पेंशनर समाज की मांग पर जून 2006 और उसके बाद जून माह में सेवानिवृत सभी कार्मिकों को एक इंक्रीमेंट का लाभ देने के आदेश जारी कर दिए हैं।

राजस्थान पेंशनर समाज के प्रदेश महामंत्री किशन शर्मा द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार राज्य सरकार के आदेश के अनुसार वेतन वृद्धि स्वीकृत कर 10 अप्रेल 2023 तक नोशनल बेनिफिट देकर 11 अप्रेल 2023 से नकद भुगतान करने के आदेश जारी किये।

छ्ठे वेतनमान में वेतन वृद्धि जुलाई से निर्धारित की गई थी जिसमे 6 माह की सेवा पूर्ण करने पर वेतन वृद्धि देने का प्रावधान किया गया था। 30जून को 6 माह की सेवा पूरी हो जाती है पर वेतन वृद्धि एक जुलाई को कार्यरत कार्मिक को ही मिलती है।

Next Story