5,000 की रिश्वत लेते अधिकारी दिनेश कुमार रंगे हाथों गिरफ्तार

5,000 की रिश्वत लेते अधिकारी दिनेश कुमार रंगे हाथों गिरफ्तार
X

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) जयपुर नगर प्रथम ईकाई ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण कार्यालय, जयपुर में कार्यरत अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी दिनेश कुमार को 5,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

डीजी ACB डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ब्यूरो को एक शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें बताया गया कि आरोपी अधिकारी ने परिवादी से उसकी मेडिकल दुकान के नाम परिवर्तन की प्रक्रिया के बदले 5,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी और लगातार परेशान कर रहा था।

इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उप महानिरीक्षक पुलिस-द्वितीय राहुल कोटोकी के सुपरविजन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्र के नेतृत्व में उप अधीक्षक नीरज गुरनानी सहित टीम ने ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया। आरोपी दिनेश कुमार (उम्र 59), निवासी 841/44 प्रेम नगर, फॉय सागर रोड, अजमेर, हाल निवासी 3-ड-5, जवाहर नगर, जयपुर, को रिश्वत लेते ही रंगे हाथों दबोच लिया गया।

Next Story