निवेश और ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर100 करोड़ की ठगी में 6 गिरफ्तार

निवेश और ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर100 करोड़ की ठगी में 6 गिरफ्तार
X


अलवर. वैशाली नगर थाना पुलिस ने साइबर ठगों के बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने कमीशन पर यूल अकाउंट उपलब्ध कराने के मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर करीब 100 करोड़ रुपए की ठगी करने का आरोप है। एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि साइक्लोन सेल से एक संदिग्ध बैंक खाते की जानकारी मिलने पर समन्वय पोर्टल पर इसकी जांच की गई। जांच में सामने आया कि इस अकाउंट के जरिए साइबर फ्रॉड की 101 शिकायतें दर्ज थीं और लगभग 2 करोड़ रुपए के ट्रांजेक्शन किए गए थे।

एनसीआरपी शिकायतों की पड़ताल में पता चला कि इन आरोपियों ने निवेश और ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर लोगों से करीब 41 करोड़ रुपए की ठगी की थी। पुलिस ने अकाउंट की केवाईसी, आईडी और स्टेटमेंट जांची तो खाता धारक का नाम **प्रेम पांचाल** पुत्र नारायण सिंह निवासी मुल्तान नगर, दिल्ली रोड, अलवर तथा फर्म का नाम **लक्ष्मी एंटरप्राइजेज, ट्रांसपोर्ट नगर, लाई ओवर रोड, अलवर** पाया। आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, जिससे पूरे मामले का खुलासा हुआ।

आरोपियों ने फर्जी तरीके से फर्म बनाई थी और लोगों को कमीशन पर रुपए देकर सैकड़ों करंट व कॉर्पोरेट यूल अकाउंट बेचे। इस दौरान वे फर्जी दस्तावेज़ जैसे फर्म का नाम, पता, टर्नओवर और रजिस्ट्रेशन दिखाकर खातों की कमीशन पर सुविधा देते थे। आरोपियों ने बैटिंग, ऑनलाइन गेमिंग और साइबर फ्रॉड से प्राप्त राशि इन अकाउंट में जमा कराई और खाता फ्रीज होने से पहले राशि निकाल ली।

पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों से 7 चेकबुक, 19 एटीएम कार्ड, 6 बैंक पासबुक, 12 हस्ताक्षरशुदा चेक, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, 20 सिम कार्ड, एक पहचान पत्र, 3 आरसी और एक कार जब्त की है।

एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि यह कार्रवाई साइबर अपराध के खिलाफ बड़े पैमाने पर चेतावनी है। उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार ऐसे गिरोहों पर नजर रख रही है और किसी को भी कानून से ऊपर नहीं रहने दिया जाएगा। आम जनता से अपील की गई है कि वे ऑनलाइन निवेश, गेमिंग और अज्ञात स्रोतों से प्राप्त यूल अकाउंट के मामलों में सतर्क रहें।

Next Story