अजमेर में 16 दिसंबर से शुरू होगा ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का 814वां उर्स, प्रशासन अलर्ट मोड पर

अजमेर में 16 दिसंबर से शुरू होगा ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का 814वां उर्स, प्रशासन अलर्ट मोड पर
X

अजमेर — विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 814वें उर्स की तैयारियां जोरों पर हैं। आगामी 16 दिसंबर से शुरू होने वाले उर्स को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। शनिवार को जिला कलेक्टर लोकबंधु की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में विभिन्न विभागों के अधिकारियों और दरगाह प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित हुई, जिसमें जायरीनों के लिए सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

कलेक्टर ने बताया कि उर्स के दौरान भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा, सफाई, पेयजल, यातायात और चिकित्सा जैसी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, दरगाह क्षेत्र में अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने, प्रवेश और निकास द्वारों को व्यवस्थित करने तथा क्राउड मैनेजमेंट को और बेहतर बनाने के सुझाव भी मिले हैं।

दरगाह दीवान के पुत्र नसरुद्दीन चिश्ती ने बताया कि चांद दिखने के बाद धार्मिक रस्मों की शुरुआत होगी और अगले दिन जन्नती दरवाजा खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि दरगाह नाजिम द्वारा तैयार किया गया कार्यक्रम और चार्ट बैठक में सभी विभागों के सामने रखा गया, ताकि उर्स के दौरान आने वाले जायरीनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Tags

Next Story