फर्जी पोस्टल वैन तस्करी: 929 किलो डोडा पोस्त जब्त, 4 तस्कर गिरफ्तार

सिरोही जिले में पिंडवाड़ा पुलिस और डीएसटी टीम द्वारा उदयपुर-पिंडवाड़ा फोरलेन पर घरट के समीप भारतीय पोस्टल वाहन पिकअप की आड़ में तस्करी कर ले जाया जा रहा 929.580 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त किया है साथ ही एस्कॉर्टिंग कर रही कार को जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
सिरोही पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवाराम चौधरी और पिंडवाड़ा वृत के वृताधिकारी भंवरलाल चौधरी की सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई। इसमें पिंडवाड़ा थानाधिकारी भवानी सिंह राजावत और डीएसटी टीम प्रभारी अमराराम की अगुवाई में टीम द्वारा उदयपुर-पिंडवाड़ा फोरलेन पर घरट में हर्षिता हाइवे होटल के समीप नाकाबंदी की गई थी। उस दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा उदयपुर की ओर से आ रही मारुति स्विफ्ट वीडीआई और उसके पीछे चल रही भारतीय पोस्टल वाहन पिकअप को रुकवाकर तलाशी ली गई। इस दौरान उसमें 929.580 किलोग्राम डोडा पोस्त पाया गया। आवश्यक कार्रवाई के बाद डोडा पोस्त, पिकअप और एस्कॉर्टिंग कर रही कार को जब्त कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार इस मामले में आदर्श चवा, पुलिस थाना बाड़मेर सदर, जिला बाड़मेर निवासी गोरधनराम पुत्र जैसाराम जाट, दिनेश पुत्र बाबुलाल ब्राह्मण, विनोद पुत्र जगदीश ब्राह्मण और देवाराम पुत्र रावताराम जाट को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों द्वारा पुलिस को चकमा देने के लिए भारतीय पोस्टल की पिकअप जैसा लुक दिया गया था। लेकिन, जैसे ही डोडा पोस्त से भरा यह वाहन और उसे एस्कॉर्ट कर रही कार यहां से गुजरी तो पुलिसकर्मियों को संदेह हुआ। जांच करने पर डोडा पोस्त पाया गया।
