नए साल की बड़ी सौगात: रिफाइनरी, 5 नए स्टेशन और जयपुर में 150 ई-बसें, जानिए और क्या नया होगा

नए साल की बड़ी सौगात: रिफाइनरी, 5 नए स्टेशन और जयपुर में 150 ई-बसें, जानिए और क्या नया होगा
X

जयपुर |नए साल के स्वागत के लिए राजस्थान तैयार है। इन दिनों यहां लाखों की तादाद में सैलानियों आए हुए हैं। खास तौर पर टूरिस्ट सिटी उदयपुर, जैसलमेर और जयपुर में सबसे ज्यादा पर्यटक देखे जा रहे हैं। लेकिन यहां के लोगों की दलचस्पी इस बात में भी होगी कि नए साल पर उन्हें राजस्थान में क्या नए बदलाव देखने को मिल सकते हैं। अमर उजाला की इस रिपोर्ट में हम आपको बता रहे हैं कि नए साल में राजस्थान में आपके लिए क्या खास होने वाला है।

जयपुर में 150 नई ई-बसें

नए साल के मौके पर सरकार जयपुरवासियों को बड़ी सौगात देने की तैयारी में है। शहर में सुविधाजनक और प्रदूषण-मुक्त परिवहन को बढ़ावा देने के लिए 150 पीएम ई-बसें उपलब्ध कराई जाएंगी। पहले चरण में 75 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन बगराना डिपो से किया जाएगा, जहां इनके रखरखाव और चार्जिंग के लिए आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर लिया गया है। जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (जेसीटीएसएल) की ओर से शहर में बस सेवाओं का संचालन किया जाता है। इलेक्ट्रिक बसों के शुरू होने से न केवल यातायात व्यवस्था को मजबूती मिलेगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

जयपुर के सांगानेर में एलिवेटेड रोड

एआई-इमेज सांगानेर में एलिवेटेड रोड और ओटीएस पुलिया को चौड़ा करने का काम जनवरी में शुरू होगा। ओटीएस पुलिया के लिए जेडीए ने कार्यादेश जारी कर दिया है लेकिन पर काम नए साल में ही शुरू हो सकेगा। इससे जयपुर की एक बड़ी आबादी को ट्रैफिक जाम से राहत मिल पाएगी।

मेट्रो फेज-2 का काम होगा शुरू

मेट्रो के फेज टू के लिए भी नए साल में काम शुरू हो सकता है। फेज टू का रूट फाइनल किया जा चुका है। इसमें जयपुर एयरपोर्ट के तीनों टर्मिनल्स पर भी मेट्रो के अंडरग्राउंड स्टेशन बनाने पर सहमति बनी है। इसके साथ ही मेट्रो की टिकिटिंग प्रणाली में भी बदलाव किया जा रहा है। नए साल में मेट्रो के टिकट घर बैठे ही बुक करवाए जा सकेंगे।

राजस्थान को रिफाइनरी की सौगात

वहीं, नए साल 2026 में राजस्थान को एक और बड़ी उपलब्धि मिलने की संभावना है। पचपदरा में प्रस्तावित रिफाइनरी परियोजना का सपना साकार होता नजर आ रहा है। रिफाइनरी की टेस्टिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और चिमनी से धुआं उठता दिखाई दे रहा है। संभावना जताई जा रही है कि 15 जनवरी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रिफाइनरी का उद्घाटन कर सकते हैं। रिफाइनरी में क्रूड ऑयल की पहली खेप भी पहुंच चकी है और इसका ट्रॉयल रन शुरू किया जा चुका है।

पांच नए रेवले स्टेशन

नए साल में राजस्थान में पांच नए अमृत स्टेशनों की भी शुरुआत होगी। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी जनवरी में ही जैसलमेर, बाड़मेर, खैरथल, रेवाड़ी और दौसा रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन कर सकते हैं। ये स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रि-डेवलपमेंट के बाद पूरी तरह तैयार हैं।

Next Story