डिस्कॉम की गाड़ी में भीषण आग, ट्रांसफार्मर और मीटर जलकर खाक

डिस्कॉम की गाड़ी में भीषण आग, ट्रांसफार्मर और मीटर जलकर खाक
X


पाली। पाली के राइको की ढाणी स्थित डिस्कॉम कार्यालय से पिपलियां कला के लिए रवाना हुई एक गाड़ी में सोमवार शाम अचानक आग लग गई। वाहन में चार ट्रांसफार्मर और करीब 200 थ्री फेज मीटर भरे हुए थे। गाड़ी शाम करीब 5:30 बजे रवाना हुई थी, लेकिन लगभग 7 बजे बागावास से डेढ़ किलोमीटर पहले चलते वाहन में आग भड़क उठी।

ड्राइवर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि हाईवे पर चलते समय पहले टायरों से जलने जैसी बदबू आने लगी। शक होने पर पीछे देखा तो गाड़ी में आग की लपटें उठती दिखाई दीं। उन्होंने तुरंत वाहन रोका और डिस्कॉम कर्मी लक्ष्मण व जीतू के साथ सुरक्षित बाहर निकल गए।

कुछ ही मिनटों में आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। करीब 15 मिनट के भीतर वाहन और उसमें रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सोजत से दो दमकल और पाली नगर निगम से एक दमकल मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन डिस्कॉम को भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।

Next Story