अजमेर में गैस सिलेंडर ब्लास्ट से झोपड़ी में लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर राख

अजमेर। अजमेर में गैस सिलेंडर की टंकी में अचानक हुए ब्लास्ट से एक झोपड़ी में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और लपटें दूर दूर तक दिखाई देने लगीं। यह घटना कोटड़ा क्षेत्र स्थित बडिया की ढाणी गांव में मकान के बाहर बनी झोपड़ी में हुई।
धमाके की तेज आवाज सुनते ही आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई। ग्रामीण मौके पर पहुंचे लेकिन आग इतनी तेज थी कि कोई पास जाने की हिम्मत नहीं कर सका। सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
आग लगने से झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित कमलेश ने बताया कि घटना के समय पूरा परिवार काम पर गया हुआ था। झोपड़ी के अंदर राशन, कपड़े और घरेलू उपयोग का अन्य सामान रखा हुआ था, जो पूरी तरह नष्ट हो गया।
अग्निशमन विभाग के कर्मचारी ने बताया कि वार्ड नंबर एक बडिया की ढाणी गांव में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर सिलेंडर ब्लास्ट के कारण आग लगना पाया गया। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
