जयपुर में दिल दहला देने वाला हादसा, डंपर ने कार को 2 किमी तक घसीटा, परिवार बाल बाल बचा

जयपुर में दिल दहला देने वाला हादसा, डंपर ने कार को 2 किमी तक घसीटा, परिवार बाल बाल बचा
X

जयपुर। जयपुर में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया, जहां तेज रफ्तार डंपर ने एक कार को टक्कर मारने के बाद करीब डेढ़ से दो किलोमीटर तक घसीट दिया। कार में पति-पत्नी और उनकी बेटी सवार थे, जो लगातार चीखते-चिल्लाते रहे, लेकिन डंपर चालक ने वाहन नहीं रोका। हादसा VKI थाना क्षेत्र में सुबह करीब 11:30 बजे हुआ। कार सवार जगदीश बैरागी, उनकी पत्नी लक्ष्मी बैरागी और बेटी श्वेता बैरागी गाजियाबाद से चित्तौड़गढ़ जा रहे थे। इसी दौरान VKI क्षेत्र में 14 नंबर पुलिया के बाद तेज गति से आ रहे डंपर ने उनकी कार को टक्कर मार दी। दादी का फाटक तक घसीटता ले गया डंपर

टक्कर के बाद भी डंपर चालक नहीं रुका और कार को 5 नंबर पुलिस चौकी से तोंदवाल मैरिज गार्डन होते हुए दादी का फाटक तक घसीटता ले गया। इस दौरान कार सवार परिवार के साथ-साथ सड़क पर मौजूद लोग भी मदद के लिए चिल्लाते रहे, लेकिन चालक ने रफ्तार कम नहीं की।

आगे जाकर जब डंपर और कार कच्ची मिट्टी में फंस गए, तब दोनों वाहन रुके। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने साहस दिखाते हुए डंपर चालक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।

ड्राइवर हिरासत में, परिवार सुरक्षित

घटना के बाद डंपर चालक भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन लोगों ने उसे दबोच लिया। कार सवार परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला गया। सूचना मिलने पर मुरलीपुरा थाना पुलिस और बनीपार्क दुर्घटना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर यातायात पुलिस के एएसआई जगदीश प्रसाद, यातायातकर्मी भंवरलाल और बनीपार्क दुर्घटना थाना के एएसआई रघुनंदन ने स्थिति को संभाला।

गनीमत रही कि इस भीषण हादसे में कार सवार परिवार की जान बच गई। हालांकि घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और भारी वाहनों की बेलगाम रफ्तार व लापरवाही पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Next Story