कपासन के शनि धाम में साल के पहले शनिवार और पूर्णिमा पर उमड़ी भारी श्रद्धालु भीड़

कपासन के शनि धाम में साल के पहले शनिवार और पूर्णिमा पर उमड़ी भारी श्रद्धालु भीड़
X


कपासन स्थित मेवाड़ के प्रसिद्ध शनि धाम श्री शनि महाराज आली में साल के पहले शनिवार और पूर्णिमा के अवसर पर भारी भीड़ देखने को मिली। सुबह से ही दर्शनार्थियों की लंबी कतारें लगी रहीं और मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से गुलजार रहा।

तीर्थ स्थल प्रबंध कार्यकारिणी कमेटी के सचिव कालू सिंह ने बताया कि साल का पहला शनिवार और पूर्णिमा एक साथ होने के कारण श्रद्धालुओं की संख्या अत्यधिक थी। सुबह से ही लोग दर्शन के लिए मंदिर पहुंचते रहे। दोपहर में महा आरती के समय मंदिर परिसर में विशेष भीड़ देखी गई। बस स्टैंड के पास स्वागत द्वार से लेकर मंदिर तक कतारें लगी रहीं।

पूर्णिमा के अवसर पर कई श्रद्धालु बीती रात से ही रात्रि जागरण के लिए मंदिर में मौजूद थे। रात्रि जागरण के बाद सुबह प्रसाद वितरण किया गया। श्रद्धालुओं ने चूरमा-बाटी का भोग लगाया और अपनी श्रद्धा अनुसार तेल चढ़ाकर काला दान किया।

मंदिर में इस अवसर पर मेवाड़ और मालवा सहित अन्य प्रांतों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे। प्रबंधन समिति ने बताया कि सभी व्यवस्थाओं का ध्यान रखा गया और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे।

Next Story