कोटपूतली बहरोड़ में बड़ा हादसा, केमिकल गैस से भरा टैंकर पलटा, भीषण आग से इलाके में दहशत

कोटपूतली बहरोड़ में बड़ा हादसा, केमिकल गैस से भरा टैंकर पलटा, भीषण आग से इलाके में दहशत
X

कोटपूतली |जिला कोटपूतली बहरोड़ के पावटा कस्बे में 18 जनवरी को बड़ा हादसा हो गया। सीएचसी अस्पताल के पास स्थित पुलिया पर यूनिस्टार टावर के सामने केमिकल या गैस से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर पलटते ही उसमें भीषण आग भड़क उठी, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

हादसे के बाद आग की लपटें दूर तक दिखाई देने लगीं। आसपास के लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आए। आग की तीव्रता को देखते हुए स्थिति बेहद गंभीर हो गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए गए।

एहतियात के तौर पर सीएचसी अस्पताल के आसपास का पूरा इलाका खाली कराया गया है। मरीजों और स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया। प्रशासन ने लोगों से घटनास्थल से दूर रहने की अपील की है।

फिलहाल किसी जनहानि की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन हादसे की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

Next Story