रावतसर के पास घने कोहरे से मेगा हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, दो दर्जन यात्री घायल, चार की हालत गंभीर

रावतसर के पास घने कोहरे से मेगा हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, दो दर्जन यात्री घायल, चार की हालत गंभीर
X


श्रीगंगानगर । हनुमानगढ़ जिले के रावतसर थाना क्षेत्र में आज सुबह घने कोहरे की वजह से मेगा हाईवे पर एक भयानक सड़क दुर्घटना हो गई। गांव धन्नासर के निकट एक ट्रक और प्राइवेट बस में आमने-सामने की टक्कर हुई, जिसके बाद पीछे से आ रही राजस्थान रोडवेज की बस भी उनमें जा टकराई। इस हादसे में लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गए, जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हनुमानगढ़ टाउन के सिविल अस्पताल रेफर किया गया है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही रावतसर प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाने की कार्रवाई शुरू की। हादसे के कारण मेगा हाईवे पर यातायात करीब डेढ़ घंटे तक अवरुद्ध रहा, जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। अत्यधिक ठंड और कोहरे के बीच लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जेसीबी, लोडर और क्रेन की मदद से वाहनों को साइड में हटाकर यातायात को बहाल किया गया। पुलिस ने दुर्घटना के संबंध में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार रावतसर की तरफ से एक ट्रक पल्लू की ओर जा रहा था, जबकि एक प्राइवेट बस पल्लू से रावतसर की ओर आ रही थी। धन्नासर गांव से पहले चक 29 डीडब्ल्यूडी के पास घने कोहरे के कारण इन दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई। इसी दौरान पल्लू की तरफ से आ रही राजस्थान रोडवेज की बस भी दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से टकरा गई। बताया जा रहा है कि रोडवेज बस के चालक को अचानक ब्रेक लगाने का मौका नहीं मिला, जिससे बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि रोडवेज बस के यात्रियों को ज्यादा चोट नहीं आई। ज्यादातर घायल प्राइवेट बस के यात्री हैं, जो उदयपुर से श्रीगंगानगर जा रही थी। पुलिस के अनुसार हादसे में घायल हुए लोगों में इंद्राज (40), पुत्र खिराज गोस्वामी, निवासी मालसर, चंद्रसिंह (26), पुत्र भंवरसिंह, निवासी अमरपुरा जाटान, सूरतगढ़,रज्जीराम उर्फ राजू (40) पुत्र तिलोकाराम निवासी लाखेरा, गौरव पाठक (48) पुत्र चंद्रकांत पाठक निवासी उदयपुर, राधेश्याम पुत्र परसराम निवासी पल्लू, मोहित (27) पुत्र रूपचंद, निवासी डी ब्लॉक, रायसिंहनगर, मांगीलाल बिश्नोई (35) पुत्र भजनलाल, निवासी शेरेकां, रामचंद्र कुम्हार (70) पुत्र भागीरथ निवासी लोंगवाला पीलीबंगा,सुखविंदरसिंह यादव (50) पुत्र रमेश निवासी लंबी, पंजाब,लालचंद (64) पुत्र जोगाराम कुम्हार निवासी अयालकी पीलीबंगा, विनोद कुमार (28) पुत्र बनवारीलाल निवासी नंदराम की ढाणी हनुमानगढ़ टाउन,अनिल जाट (30) पुत्र बृजलाल, निवासी चांदेडी बड़ी पल्लू मनोहरीदेवी (65) पत्नी रामकिशन सुथार, रानीदेवी (40) पत्नी लालचंद,सावित्री (50) पत्नी मनीराम कुम्हार निवासी भूकरका नोहर,रुकमादेवी कुम्हार, (60) पत्नी सुल्तान कुम्हार निवासी रोड़ांवाली, हनुमानगढ,ओमप्रकाश स्वामी (65) पुत्र कृष्णदास स्वामी निवासी धन्नासर, शिवरतन बिश्नोई (32) पुत्र भंवरलाल निवासी वार्ड नंबर 1 नोखा बीकानेर, दीपक (25) पुत्र जोगेंद्रसिंह निवासी बिहार (

हाल निवासी राणासर फैक्ट्री, राजकुमारी पत्नी सुभाषचंद्र, निवासी उदयपुर,विमला (51) पत्नी लीलूराम नाई निवासी धन्नासर और शिवनाथ पुत्र प्रभुनाथ निवासी उदयपुर शामिल हैं। इन सभी घायलों को रावतसर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई। चार गंभीर घायलों को आगे के इलाज के लिए हनुमानगढ़ टाउन सिविल अस्पताल भेजा गया है। डॉक्टरों ने बताया कि घायलों में ज्यादातर सिर, छाती और पैरों में चोटें हैं, लेकिन किसी की जान को खतरा नहीं है। रावतसर पुलिस ने बताया कि दुर्घटना की मुख्य वजह घना कोहरा था, जो सर्दियों में इस इलाके में यातायात के लिए बड़ा खतरा बन जाता है।

Next Story