खाटू श्याम जी धाम में श्रद्धालुओं का अपार जनसैलाब

खाटू श्याम जी धाम में श्रद्धालुओं का अपार जनसैलाब
X

सीकर |राजस्थान के सीकर जिले के खाटू श्याम जी में नववर्ष के आगमन के साथ ही खाटू धाम में भक्तों का आस्था श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा. देशभर से आए श्रद्धालु बाबा श्याम के दरबार में दर्शन कर खुशहाली और समृद्धि की मंगलकामना कर रहे हैं.

बाबा के दर्शनों के लिए श्रद्धालु डायवर्ड से पुराना पावर हाउस, अंबेडकर चौक, चारण मेला मैदान, लखदातार मैदान और 75 फीट मुख्य मेला मैदान से होते हुए श्याम के दरबार तक पहुंच रहे हैं.बाबा की चौखट पर पहुंच शीश नवाकर अपने परिवार व्यापार के लिये साल भर की दुआएं मांग रहे. श्री श्याम मंदिर कमेटी और जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए सुगम दर्शन व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए हैं ताकि भक्तों को कोई परेशानी न हो.

नववर्ष के इस पावन अवसर पर खाटू श्याम जी में रात्रि से लेकर गुरुवार शाम तक लगभग सात लाख श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन कर चुके हैं. भक्त हैप्पी न्यू ईयर बाबा श्याम के जयकारे लगाते हुए अपने परिवार और समाज के लिए सुख-शांति की प्रार्थना कर रहे हैं. वहीं, रात्रि से भक्तों के आने का सिलसिला जारी हुआ जो लगातार जारी है. प्रशासन के अनुमान से भी अधिक श्रद्धालु बाबा की चौखट पर पहुंच रहे हैं.

साल के पहले दिन खाटू में लाखों की संख्या में भक्त दर्शन करने आते हैं. इसके चलते इस बार भी 27 दिसंबर से लेकर 5 जनवरी तक बाबा के दरबार में VIP दर्शन बंद कर दिए हैं. इसके साथ ही 2 जनवरी तक रींगस से खाटू जाने वाले मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद है.

बाबा के दरबार में नए साल पर लाखों की संख्या में भक्त आ रहे हैं, इसके चलते भक्तों को लंबे रास्ते से मंदिर लाया जा रहा है. ऐसे में

भक्तों को तोरण द्वार के पास से लगभग 10 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ रहा है, जिसके बाद बाबा के दर्शन हो रहे हैं. लगभग 2 बाद भक्तों को बाबा के दर्शन हो रहे हैं. वहीं, भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर पूरी रात खुला रहेगा. ऐसे में भक्त बाबा के दर्शन आराम से कर सकेंगे.

भीड़ को देखते हुए सीकर एसपी प्रवीण नायक खुद फील्ड में एक्टिव है और लगातार अलग-अलग एरिया का दौरा कर रहे हैं. बाबा के नगरी में फिलहाल करीब 3 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि कल यानी 2 जनवरी को भी बाबा के दरबार में भीड़ देखने को मिल सकती है. प्रशासन द्वारा भक्तों से अपील की जा रही है कि शांति बनाए रखें और बाबा के सुगम दर्शन करें.

नववर्ष पर उमड़ रही श्याम भक्तों की भारी भीड़, रींगस रेलवे स्टेशन भक्तों से खचाखच

नववर्ष के अवसर पर खाटू श्याम जी के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. श्याम बाबा के जयकारों से रींगस रेलवे स्टेशन गूंज रहा है. स्टेशन परिसर श्याम भक्तों से खचाखच भरा हुआ नजर आ रहा है. देश के कोने-कोने से श्रद्धालु रींगस पहुंचकर खाटू धाम की ओर प्रस्थान कर रहे हैं. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने विशेष व्यवस्थाएं की हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए 24 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जिससे दर्शनार्थियों को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो. प्लेटफार्मों पर अतिरिक्त स्टाफ तैनात कर यात्रियों को मार्गदर्शन भी दिया जा रहा है. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जीआरपी पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. एएसआई मुकेश सैनी के नेतृत्व में जीआरपी पुलिस बल रींगस रेलवे स्टेशन पर तैनात है. स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म व ट्रेनों में सतत निगरानी रखी जा रही है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. जीआरपी थानाधिकारी श्रीचंद ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. भीड़ प्रबंधन, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर और यात्रियों की मदद के लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है. नववर्ष पर श्याम बाबा के दर्शन की आस्था के चलते रींगस रेलवे स्टेशन श्रद्धा, भक्ति और अनुशासन का अनूठा संगम बना हुआ है.

Next Story