केमिकल कारखाने में भीषण आग, लाखों का नुकसान

अलवर। राजस्थान के खैरथल तिजारा जिले के भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक केमिकल कारखाने में बुधवार देर रात अचानक आग लग गई। आग की इस घटना में लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
सूत्रों के अनुसार आग लगने के समय कारखाने में कर्मचारी कार्यरत थे। जैसे ही आग की लपटें उठती दिखाई दीं, कारखाना प्रबंधन ने सतर्कता दिखाते हुए सभी कर्मचारियों को तुरंत सुरक्षित बाहर निकाल लिया। एहतियात के तौर पर आसपास स्थित अन्य कारखानों के कर्मचारियों को भी बाहर निकलवा दिया गया।
आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। प्रशासन और फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से मामले की जांच की जा रही है।
घटना के बाद कुछ समय के लिए औद्योगिक क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बना रहा, लेकिन समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिए जाने से बड़ा हादसा टल गया।
