जयपुर के पंत कृषि भवन में भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से लाखों का नुकसान, बड़ा हादसा टला

जयपुर। राजधानी जयपुर स्थित पंत कृषि भवन के थर्ड फ्लोर पर सोमवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई, जिससे कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और दमकलकर्मियों की तत्परता से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। इस घटना में लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया, लेकिन किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौतम लाल ने बताया कि सुबह करीब 10 बजकर 40 मिनट पर थर्ड फ्लोर स्थित एक कमरे में आग लगी। बताया जा रहा है कि बाहर से बंद कमरे में चल रहे हीटर में अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे निकली चिंगारियों ने वहां रखे सामान को अपनी चपेट में ले लिया। कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कमरे से तेज लपटों के साथ घना धुआं उठने लगा।
आग की लपटें और धुएं का गुबार देखकर भवन में मौजूद अधिकारी और कर्मचारी घबरा गए और तत्काल बाहर निकल आए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग बुझाने के लिए दमकलकर्मियों को थर्ड फ्लोर की खिड़कियों के शीशे तोड़ने पड़े, ताकि धुआं बाहर निकाला जा सके और आग पर प्रभावी तरीके से काबू पाया जा सके।
फायरकर्मी मनीष सैनी ने बताया कि करीब 10 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण कर लिया गया। आग की चपेट में आकर कमरे में लगे एसी, फर्नीचर और अन्य कार्यालयी सामान पूरी तरह जल गया। समय रहते आग पर काबू पा लिए जाने से एक बड़ा हादसा टल गया।
घटना के बाद प्रशासन ने भवन में बिजली उपकरणों की जांच और सुरक्षा इंतजामों को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
