कोयले से भरे कंटेनर ट्रक में लगी भीषण आग, टला बड़ा हादसा

दौसा। जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे पर एक्सप्रेस वे के इंटरचेंज धान्या का बंध के पास गुरुवार रात कोयले से भरे कंटेनर में आग लग गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से कंटेनर से कोयले को खाली करवाकर आग बुझाई।
ट्रक में आग लगने के कारण हाइवे पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हुआ। लेकिन पुलिस की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
अजमेर से लकड़ी का कोयला भरतपुर की ओर जा रहे कंटेनर के ड्राइवर को रात करीब 2 बजे धान्या का बंध इंटरचेंज पर आग का पता चला। उसने साइड में खड़ा कर आग बुझाने का प्रयास किया तो सफलता नहीं मिली। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक आग ने विकराल रूप धर लिया। पुलिस की सूचना पर दमकल ने मौके पर पहुंचकर ट्रक में लगी आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग तेजी से फैलती गई। बाद में जेसीबी बुलाकर ट्रक में भरे कोयले को बाहर निकाला गया। इसके बाद जलते हुए कोयले पर काबू पाया गया। ट्रक चालक सलीम खान ने बताया कि अजमेर से लकड़ी के कोयले भरकर जा रहा था। अचानक ट्रक में भरे कोयले में आग लग गई। जिसमें किसी भी तरह का नुकसान नहीं