कार में लगी भीषण आग,चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

जालौर |जालौर जिले के बागोड़ा क्षेत्र में शनिवार को एक बोलेरो वाहन अचानक आग का गोला बन गया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। बागोड़ा–गुड़ामालानी स्टेट हाईवे पर हुए इस हादसे में चालक की सूझबूझ और तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया। गाड़ी के पूरी तरह जलने के बावजूद जान-माल की हानि नहीं हुई।
हाईवे पर पेट्रोल पंप के पास उठा धुआं, फिर भड़की लपटें
जानकारी के अनुसार, बागोड़ा निवासी बरकत खान अपनी बोलेरो से घर की ओर जा रहे थे। जब वे स्टेट हाईवे पर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तो अचानक गाड़ी से तेज धुआं निकलने लगा। खतरे को भांपते हुए बरकत खान ने तुरंत गाड़ी रोकी और कूदकर बाहर निकल गए। इसके कुछ ही पलों बाद गाड़ी में भयानक आग लग गई, जो तेजी से पूरे वाहन में फैल गई।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग की आशंका
स्थानीय लोगों ने बताया कि गाड़ी के भीतर से पहले धुआं निकल रहा था, फिर लपटें उठने लगीं। आशंका जताई जा रही है कि यह हादसा वायरिंग में शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ। ग्रामीणों ने मिलकर पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी।
दमकल सुविधा के अभाव में आग बेकाबू
हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन पर एक बार फिर दमकल की सुविधा नहीं होने को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। उपखंड क्षेत्र में दमकल नहीं होने के कारण आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जा सका। अगर आग पेट्रोल पंप के और नजदीक होती, तो स्थिति और गंभीर हो सकती थी।
सूचना मिलने पर बागोड़ा थाना से एएसआई धर्माराम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी एकत्र की। आग लगने की पुष्टि के बाद पुलिस ने प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार की और घटना को दर्ज किया।
हादसे के बाद हाईवे पर मचा हड़कंप
बोलेरो में आग लगने की सूचना से हाईवे पर कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल रहा। वाहन चालकों ने अपनी गाड़ियां रोक दीं और आग बुझाने में सहयोग किया। हालांकि चालक की तत्परता और ग्रामीणों की मदद से कोई जनहानि नहीं हुई, जो इस हादसे में सबसे बड़ी राहत रही।
