नींद की एक झपकी बनी हादसे की वजह, खाटूश्यामजी के दर्शन से लौट रहा परिवार पलटी कार में हुआ घायल

दिल्ली–मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया। सुल्तानपुर क्षेत्र में कराडिया के पास बने रेस्ट एरिया के नजदीक एक तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार में सवार एक ही परिवार के सात सदस्य घायल हो गए, जिससे एक्सप्रेस-वे पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई।
बताया गया कि सभी घायल मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के गोकुलपुर गांव के निवासी हैं। परिवार राजस्थान स्थित खाटूश्यामजी मंदिर के दर्शन कर अपने घर लौट रहा था। सुबह के समय वाहन चालक को अचानक नींद की झपकी आ गई, जिससे कार संतुलन खो बैठी और सड़क पर पलट गई।
हादसे की सूचना मिलते ही एक्सप्रेस-वे पर तैनात एम्बुलेंस और राहत दल मौके पर पहुंचा। सभी घायलों को तुरंत सुल्तानपुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। इलाज के बाद चार घायलों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि राधेश्याम (50), मंजू चाकोले (40) और प्रीता (45) की हालत गंभीर होने पर उन्हें कोटा रेफर कर दिया गया।
दुर्घटना के कारण कुछ समय तक एक्सप्रेस-वे पर यातायात भी प्रभावित रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और वाहनों की आवाजाही सुचारू करवाई। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण चालक को नींद आना बताया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वाहन चालकों से लंबी दूरी की यात्रा के दौरान सतर्कता बरतने की अपील की है।
