दिवंगत बहन की स्मृति एक हजार से अधिक यूनिट रक्तदान का रिकॉर्ड बनाया

X
By - भीलवाड़ा हलचल |3 Aug 2025 10:15 PM IST
चित्तौड़गढ़, चित्तौड़गढ़ में दिवंगत बहन की स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर में एक हजार से अधिक यूनिट रक्तदान किये जाने का रिकॉर्ड बन गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर निवासी पवन शर्मा की बड़ी बहन चेतना शर्मा का वर्ष 2020 में हुए एक सड़क हादसे में निधन हो गया था, जिनकी स्मृति में रविवार को यहां पवन ने एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक चले शिविर में 1006 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्त एकत्र करने के लिए चित्तौड़गढ़ एवं उदयपुर से चिकित्सक दलों ने सेवाएं दी।
Next Story
