अजमेर में ई-रिक्शा और ऑटो में जोरदार भिड़ंत, चालक गंभीर रूप से घायल

अजमेर में ई-रिक्शा और ऑटो में जोरदार भिड़ंत, चालक गंभीर रूप से घायल
X

अजमेर। अलवर गेट थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक ई-रिक्शा और ऑटो में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि ऑटो चालक मौके से फरार हो गया।

सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने घायल विकास कुमार को एम्बुलेंस से जेएलएन अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उनकी स्थिति गंभीर बताई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, विकास कुमार जेपी नगर मदार के निवासी हैं और सुबह 9:30 बजे अपने ई-रिक्शा में घर से निकले थे। लाल मंदिर मदार के पास ऑटो से भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

घायल के दोस्त जितेंद्र कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से विकास को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। अलवर गेट थाना पुलिस ने ऑटो चालक की तलाश शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।

Tags

Next Story