पुलिस की स्पेशल टीम ने 20 किलो पोस्त और 2 किलो अफीम के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार, दो गाड़ियां जब्त

पुलिस की स्पेशल टीम ने 20 किलो पोस्त और 2 किलो अफीम के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार, दो गाड़ियां जब्त
X


श्रीगंगानगर, । राजस्थान के बीकानेर जिले में रेंज स्तर पर गठित पुलिस की विशेष टीम ने आज लूणकरणसर थाना क्षेत्र में 20 किलो डोडा पोस्त तथा महाजन थाना क्षेत्र में लगभग 2 किलो अफीम को जब्त करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक हेमंत शर्मा ने बताया कि रेंज की स्पेशल टीम ने लूणकरणसर थाना क्षेत्र में आज सुबह एक कार को रोका जिसमें सवार जगतारसिंह मजहबी सिख (26) पुत्र गुरुसेवक सिंह निवासी तथा मलकीतसिंह मज़हबी सिख (45) पुत्र सोफीराम निवासी रुगवाना तहसील कालांवाली थाना बुडा गुर्जर जिला सिरसा, हरियाणा को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उनकी कार में 20 किलो 15 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि स्पेशल टीम ने दूसरी कार्यवाही में लूणकरणसर थाना क्षेत्र में एक कर में एक किलो 930 ग्राम अवैध अफीम लेकर जा रहे वीरेंद्रसिंह पुत्र मनजीतसिंह निवासी वार्ड नंबर 6 भारतनगर मानसा मंडी, पंजाब को गिरफ्तार किया। इन दोनों कार्यवाहियों में स्पेशल रेंज टीम में शामिल सहायक उप निरीक्षक विमलेश कुमार, सिपाही बाबूलाल, मनोज, आत्माराम, धर्मपाल‌और राजेश कुमार की अहम भूमिका रही। पुलिस महानिदेशक ने बताया कि दोनों मामले एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किए गए हैं। पकड़े गए तस्करों से बरामद पोस्त तथा अफीम के बारे में पूछताछ की जा रही है।

Next Story