तेज रफ्तार ट्रोले ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, दोनों युवकों की हुई मौत

जिले से गुजर रहे निम्बाहेड़ा-दाहोद राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रोले ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रोला सड़क किनारे खेत के समीप गड्ढे में जा उतरा। पुलिस ने ट्रोला जब्त कर लिया है, जबकि चालक मौके से फरार हो गया।

मौके पर ही मौत, ग्रामीणों ने निकाले शव

पुलिस के मुताबिक कसारवाड़ी गांव निवासी विजय कटारा (28) और जिगर सोलंकी (20) शनिवार सुबह मोटरसाइकिल से बांसवाड़ा आ रहे थे। इसी दौरान कलिंजरा कस्बे से कुछ दूरी पर पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रोले ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और दोनों युवकों को कुचल दिया। राहगीरों और ग्रामीणों ने दोनों युवकों को ट्रोले के नीचे से बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए।

आईडी कार्ड से हुई पहचान

घटना की सूचना पर कलिंजरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी विक्रमसिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान उनके पास मिले आईडी कार्ड से की गई। पंचनामा कार्रवाई के बाद दोनों शवों को बांसवाड़ा महात्मा गांधी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया। परिजनों को सूचना देने के बाद पोस्टमार्टम कराकर शव उन्हें सौंप दिए गए हैं। पुलिस ने ट्रोला जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Tags

Next Story