तेज रफ्तार वाहन ने ली हेड कॉन्स्टेबल की जान.हाड़ी रानी मुख्यालय के बाहर हुआ दर्दनाक हादसा

तेज रफ्तार वाहन ने ली हेड कॉन्स्टेबल की जान.हाड़ी रानी मुख्यालय के बाहर हुआ दर्दनाक हादसा
X

अजमेर। अलवर गेट थाना क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में हेड कॉन्स्टेबल की मौत हो गई। हाड़ी रानी महिला बटालियन नारेली में पदस्थ जयप्रकाश (51) की तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अलवर गेट थाना पुलिस के अनुसार, जयप्रकाश के बेटे अक्षय कुमार (निवासी जयपुर) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया गया कि जयप्रकाश हाड़ी रानी महिला बटालियन नारेली अजमेर में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत थे। हादसे के वक्त वे ड्यूटी के लिए बटालियन मुख्यालय की ओर जा रहे थे।हाड़ी रानी मुख्यालय के सामने हाईवे पर एक वाहन तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाते हुए आया और जयप्रकाश को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्टाफ और स्थानीय लोगों ने उन्हें जेएलएन अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मृतक के परिवार में हादसे के बाद कोहराम मच गया। फिलहाल अलवर गेट थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपी वाहन चालक की तलाश में जुटी है

Tags

Next Story