किशनगढ़–हनुमानगढ़ मेगा हाइवे पर टोल कर्मचारी पर जानलेवा हमला, पुलिस जांच में जुटी

कुचामन। कुचामन से गुजरने वाले किशनगढ़–हनुमानगढ़ मेगा हाइवे स्थित मगलाना टोल प्लाजा पर टोल कर्मचारी पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। टोल प्लाजा मैनेजर नरेश सिंह ने इस संबंध में कुचामन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि इकोस्पोर्ट कार (नंबर RJ50 CA 3317) टोल लाइन में पहुंची और अचानक बूम बैरियर तोड़कर आगे निकल गई।
जब शिफ्ट इंचार्ज ने कार चालक को रुकने का इशारा किया, तो गाड़ी में सवार 4-5 युवक तुरंत उतरकर टोल कर्मचारी से मारपीट करने लगे। हमलावरों ने धमकी दी कि “टोल संचालक को बोल देना उत्तम सिंह पलाड़ा बोल के गया है, मेरी गाड़ी टोल नहीं देगी और मेरे नाम से निकलने वाली गाड़ियां अगर किसी ने रोकी तो नतीजा बहुत खराब होगा।”
रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि टोल प्लाजा पर लगातार ऐसी घटनाओं की जानकारी पहले भी फोन और लिखित रूप से पुलिस को दी जा चुकी है, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं। मैनेजर ने टोल कर्मियों की सुरक्षा के लिए तत्काल कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
टोल कर्मियों ने उत्तम सिंह पलाड़ा सहित अन्य चार से पांच लोगों के खिलाफ कुचामन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। टोल के असिस्टेंट प्लाजा मैनेजर नितेश खीचड़ ने पुलिस से मामले में जल्द कार्रवाई की मांग की है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है।
