धौलपुर में ट्रैक्टर और टेंपो की भिड़ंत, युवक की मौत तीन घायल

धौलपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के रामसिंहपुरा के पास मिट्टी से भरे तेज रफ्तार ट्रैक्टर और टेंपो की भिड़ंत हो गई। हादसे में सड़क किनारे खड़े 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि तीन महिलाएं व एक मासूम घायल हो गए। घायलों में से एक की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया।
मृतक की पहचान रामधर उर्फ लाला पुत्र छोटेलाल गुर्जर (उम्र 25 वर्ष), निवासी मोरोली गांव, कोतवाली थाना क्षेत्र के रूप में हुई है। मृतक के परिजन देवेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि उनके चाचा रामधर अपने रिश्तेदारों के साथ रामसिंहपुरा के पास किसी वाहन का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान एक आईसर ट्रैक्टर और टेंपो में टक्कर हो गई, जिससे दोनों वाहन सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचलते हुए निकल गए।
हादसे में रामधर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां एक घायल की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
