सब्जी से भरे ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, आग लगने से दोनों वाहन जलकर राख; बाइक सवार की मौत

सब्जी से भरे ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, आग लगने से दोनों वाहन जलकर राख; बाइक सवार की मौत
X


बूंदी। राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर रामगंजबालाजी तिराहे पर मंगलवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया। बूंदी की ओर जा रहे सब्जी से भरे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक में आग लग गई, जिससे ट्रक और बाइक दोनों जलकर राख हो गए। वहीं गंभीर रूप से घायल बाइक सवार ने इलाज के दौरान जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।

**पुलिस के अनुसार**, अलोद निवासी आबिद (35) पुत्र शराफत बाइक से सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान कोटा की ओर से आ रहे सब्जी से लदे ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद आबिद सड़क पर दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।

दुर्घटना में बाइक ट्रक के अगले हिस्से में फंस गई और लगभग 50 मीटर तक घिसटती रही। घर्षण से निकली चिंगारी से ट्रक में आग भड़क उठी। देखते ही देखते लपटों ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया और दोनों वाहन जलकर राख हो गए। करीब आधे घंटे तक आग धधकती रही।

आग लगने से हाइवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना पर पुलिस व फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। इस बीच, गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाए गए आबिद ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।


Tags

Next Story