डीडवाना के मौलासर में मेगा हाईवे पर फिर पलटा ट्रक, निर्माणाधीन सड़क बनी हादसों की वजह

X


डीडवाना। किशनगढ़-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर एक बार फिर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। डीडवाना जिले के मौलासर कस्बे में शेखावाटी स्कूल के सामने आज सुबह एक संतरा भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में ट्रक चालक और परिचालक दोनों सुरक्षित रहे और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह ट्रक पंजाब के अबोहर से संतरे भरकर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की ओर जा रहा था। जैसे ही ट्रक मौलासर कस्बे में शेखावाटी स्कूल के पास पहुंचा, तभी निर्माणाधीन सड़क के किनारे बने गड्ढे के कारण चालक का संतुलन बिगड़ गया। देखते ही देखते ट्रक सड़क पर पलट गया और संतरे चारों ओर बिखर गए। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही मौलासर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए सड़क पर जमा संतरे हटवाने और वाहनों को सुरक्षित निकालने की व्यवस्था की। पुलिस की मौजूदगी में क्रेन मंगवाई गई और पलटे हुए ट्रक को सीधा करने का प्रयास शुरू किया गया। काफी मशक्कत के बाद ट्रक को हटाकर सड़क के एक ओर किया गया, जिससे यातायात धीरे-धीरे सामान्य हो सका।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। इसी स्थान पर बीते दिन ही लकड़ी के बुरादे से भरा एक ओवरलोड ट्रक भी पलट गया था। लगातार हो रही इन दुर्घटनाओं से क्षेत्रवासियों में रोष और चिंता दोनों देखी जा रही है। लोगों का आरोप है कि निर्माणाधीन मेगा हाईवे पर जगह-जगह गड्ढे, असमान सड़क और अधूरी सुरक्षा व्यवस्था हादसों को न्योता दे रही है।

स्थानीय व्यापारियों और राहगीरों का कहना है कि दिनभर इस मार्ग से भारी वाहनों की आवाजाही होती है। ऐसे में सड़क पर बने गड्ढे और संकेतक बोर्डों की कमी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि निर्माण कार्य को जल्द पूरा किया जाए और जब तक सड़क पूरी तरह तैयार नहीं होती, तब तक अस्थायी सुरक्षा उपाय किए जाएं।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और यातायात सुचारू कर दिया गया है। साथ ही संबंधित विभाग को भी सड़क की खराब स्थिति के बारे में अवगत कराया जाएगा। लगातार हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए अब यह सवाल उठने लगा है कि आखिर कब तक लोग ऐसे हादसों से बाल-बाल बचते रहेंगे। यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो भविष्य में कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है।

Next Story