बूंदी में श्रद्धालुओं पर पलटा ट्रक,3 की मौत, 8 घायल

X
By - राजकुमार माली |4 Jan 2026 7:37 PM IST
बूंदी जिले के देईखेड़ा थाना क्षेत्र में चौथ माता के दर्शन के लिए पैदल जा रहे श्रद्धालुओं पर एक ट्रक पलटने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और आठ को गंभीर हालत में कोटा रेफर किया गया।
यह हादसा कोटा-लालसोट मेगा हाईवे पर पापड़ी रेलवे ओवरब्रिज के पास हुआ। 12 घायल श्रद्धालुओं को पहले देईखेड़ा अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया। चार घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। शेष घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें कोटा रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान एक और घायल की मौत हो गई। कोटा अस्पताल में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जाकर घायलों की कुशलक्षेम पूछी।
Next Story
