90 हजार की रिश्वत लेते AAO गिरफ्तार

X
By - vijay |27 Oct 2025 1:17 PM IST
सरदारशहर (चूरू)।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने सोमवार को सरदारशहर में बड़ी कार्रवाई करते हुए सहायक लेखा अधिकारी (AAO) निर्मल सोनी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।
जानकारी के अनुसार, आरोपी ने भूमि रूपांतरण के बदले 90 हजार रुपए की घूस मांगी थी। शिकायत की पुष्टि के बाद ACB टीम ने ट्रैप की योजना बनाई और आरोपी को रिश्वत की राशि लेते हुए दबोच लिया।
यह कार्रवाई ACB डीएसपी शब्बीर खान के नेतृत्व में की गई।
डीजी एसीबी गोविंद गुप्ता और एडीजी स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में पूरी टीम ने यह ऑपरेशन अंजाम दिया, जबकि डीआईजी राजेश जस सिंह स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
Next Story
