अधिशासी अधिकारी पर एसीबी की कार्रवाई,आय से 273% अधिक संपत्ति का खुलासा

अधिशासी अधिकारी पर एसीबी की कार्रवाई,आय से 273% अधिक संपत्ति का खुलासा
X

राजस्थान एंटी करप्शन ब्यूरो ने मंगलवार सुबह भ्रष्टाचार के खिलाफ ऑपरेशन मनी मिंटिंग के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए पावटा-प्रागपुरा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी फतेह सिंह मीणा के ठिकानों पर छापेमारी की। प्रारंभिक जांच में 273% आय से अधिक संपत्ति का खुलासा हुआ है, जिससे अफसरशाही में हड़कंप मच गया है।

एसीबी की टीम ने सुबह 7:30 बजे एक साथ जयपुर, कोटपूतली, पावटा, शाहपुरा, थानागाजी और विराटनगर में 7 ठिकानों पर दबिश दी। कार्रवाई का नेतृत्व डीएसपी रविंद्र सिंह ने किया, जिसमें दो दर्जन से अधिक अधिकारी शामिल रहे।

एसीबी के इस छापे में मीणा की कई लग्जरी संपत्तियों का खुलासा हुआ है। जिनमें जयपुर के जगतपुरा के त्रिमूर्ति एरेना में 1.30 करोड़ रुपए के दो फ्लैट, थानागाजी के गढ़ बसई गांव में 80 लाख का फार्म हाउस (बेनामी), नीमकाथाना के दीपावास गांव में 1.05 हैक्टेयर भूमि के साथ ही कई बेनामी निवेश, संदिग्ध लेन-देन और कागजों में हेरफेर के सुराग मिले हैं। एसीबी ने मीणा के दो नजदीकी प्रमोद वर्मा व शाहपुरा निवासी कैलाश गुर्जर के घरों पर भी छापेमारी की है। इसके साथ ही नगर पालिका पावटा व उप-पंजीयक कार्यालय थानागाजी से दस्तावेज जब्त किए गए हैं।

बताया जा रहा है कि एसीबी अब फतेह सिंह मीणा पर भ्रष्टाचार, बेनामी संपत्ति और आय से अधिक संपत्ति के तहत एफआईआर दर्ज करने की तैयारी में है। जांच पूरी होने के बाद कानूनी कार्रवाई तेज होने की संभावना है।

Tags

Next Story