दीपावली से पहले एसीबी का बड़ा एक्शन: एसीई की कार से 2.58 लाख रुपये बरामद

दीपावली से पहले एसीबी का बड़ा एक्शन:  एसीई की कार से 2.58 लाख रुपये बरामद
X

** एसीबी की सरप्राइज चेकिंग

** पत्नी के साथ कोटा जा रहे थे अफसर,

** नोटों की आठ गड्डियां मिलीं,

अजमेर. शुक्रवार रात एसीबी ने दीपावली से पहले बड़ा धमाका किया। सरप्राइज चेकिंग में नगर निगम के एडिशनल चीफ इंजीनियर (एसीई) प्रेमशंकर शर्मा की कार से 2 लाख 58 हजार 100 रुपये बरामद किए गए। एसीबी टीम ने बलवंता चौराहे पर कार को रोककर सर्च किया। कार में शर्मा अपनी पत्नी के साथ कोटा जा रहे थे। कार से नोटों की आठ गड्डियां बरामद हुईं।

पूछताछ में प्रेमशंकर शर्मा रकम को लेकर कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इसके बाद एसीबी ने रुपये को संदिग्ध मानते हुए जब्त कर लिया। टीम ने रात में ही उनके वैशालीनगर स्थित घर पर दबिश भी दी, लेकिन वहां से कुछ बरामद नहीं हुआ। अब उनसे रकम के स्रोत को लेकर विस्तृत स्पष्टीकरण मांगा गया है।

दीपावली पर सख्त एसीबी, गिफ्ट की आड़ में रिश्वत पर निगरानी

एसीबी मुख्यालय ने त्योहारी सीजन में संभावित रिश्वत लेनदेन पर शिकंजा कसने के लिए प्रदेशभर में विशेष अभियान शुरू किया है। इसी अभियान के तहत अजमेर एसीबी टीम ने यह कार्रवाई की। दीपावली के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा गिफ्ट की आड़ में अवैध वसूली की आशंका को देखते हुए हर जिले में सरप्राइज सर्च के आदेश जारी किए गए हैं।

नवंबर 2026 में रिटायर होने वाले हैं शर्मा

एसीई प्रेमशंकर शर्मा की सेवानिवृत्ति नवंबर 2026 में होनी है। यह मामला सामने आने के बाद विभागीय हलकों में हलचल तेज हो गई है। एसीबी सूत्रों के अनुसार, बरामद राशि के बारे में स्पष्ट जवाब नहीं मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इस कार्रवाई को लेकर एसीबी का रुख सख्त है। त्योहारों के दौरान संदिग्ध लेन-देन पर अब कई और बड़ी कार्रवाइयां होने की संभावना जताई जा रही है।

Next Story