जैसलमेर के रामगढ़ में वायुसेना का UAV हेरॉन सर्चर इमरजेंसी लैंडिंग, किसी प्रकार की हानि नहीं

जैसलमेर के रामगढ़ में वायुसेना का UAV हेरॉन सर्चर इमरजेंसी लैंडिंग, किसी प्रकार की हानि नहीं
X

जैसलमेर। जिले के सीमावर्ती रामगढ़ क्षेत्र में गुरुवार को भारतीय वायुसेना के अनमैन्ड एयर व्हीकल (UAV) हेरॉन सर्चर में तकनीकी खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। हेरॉन सर्चर को नियमित अभ्यास उड़ान के लिए उड़ाया जा रहा था, लेकिन तकनीकी समस्या के चलते इसे सुरक्षित तरीके से एक खेत में उतारना पड़ा।

घटना में किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि की सूचना नहीं है। वायुसेना के अधिकारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर UAV की स्थिति का निरीक्षण किया। साथ ही रामगढ़ पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (BSF) के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की।वायुसेना ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि तकनीकी खराबी का कारण और UAV की स्थिति का विवरण जुटाया जा रहा है। अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि यह केवल नियमित प्रशिक्षण उड़ान का हिस्सा था और किसी प्रकार का खतरा या दुर्घटना नहीं हुई।

Next Story