अजमेर शरीफ814वें उर्स की तैयारियां तेज़ : 16 दिसंबर को चढ़ेगा उर्स का झंडा

अजमेर शरीफ814वें उर्स की तैयारियां तेज़  : 16 दिसंबर को चढ़ेगा उर्स का झंडा
X


**अजमेर:**

ख्वाजा गरीब नवाज़ हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह के 814वें उर्स का आगाज़ इस बार **16 दिसंबर** से होगा। दरगाह कमेटी ने प्रस्तावित कार्यक्रम जारी कर दिया है और इसे जिला प्रशासन व केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्रालय को भी भेज दिया गया है।

मुख्य कार्यक्रम

* **16 दिसंबर:** बुलंद दरवाजे पर शाम करीब **6.15 बजे झंडा चढ़ाया जाएगा**।

* **20 दिसंबर:** जन्नती दरवाजा खोला जाएगा।

* यदि चांद दिखाई देता है, तो रात से ही उर्स की महफिलें शुरू हो जाएंगी।

बदलाव क्यों किए गए?

इस बार सर्दियों और छोटे दिनों को देखते हुए **झंडे का जुलूस 4.45 बजे से** ही शुरू किया जाएगा, ताकि अंधेरा होने से पहले झंडा चढ़ाने की रस्म पूरी हो सके।

✦ वीवीआईपी चादरें पहले ही आएंगी

दरगाह कमेटी ने इस बार विशेष व्यवस्था की है कि—

* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,

* केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू

आदि की ओर से भेजी जाने वाली **वीवीआईपी चादरें 16 से 20 दिसंबर के बीच ही दरगाह तक पहुँच जाएं।**

मंशा साफ है—उर्स के दौरान भारी भीड़ में जायरीन को किसी तरह की दिक्कत न हो।

Next Story