प्रकाश पर्व पर बिजयनगर गुरुद्वारा में हुआ सुखमणि साहिब का पाठ

विजयनगर। ट्रस्ट श्री गुरु सिंह सभा के तत्वावधान में प्रकाश पर्व का धन- धन श्री गुरु हरगोबिंद साहिब के प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा साहिब में शाम के दीवान में सुखमणि साहिब का पाठ हुआ। पाठ की समाप्ति के उपरांत कीर्तन दरबार भाई अमरजीत सिंह बूंदी वाले ने संगत को कथा में बताया कि धन धन श्री गुरु हरगोबिंद सिंह जी ने अपने पूरे जीवन में अत्याचार से लड़ने के लिए प्रार्थना की शक्ति और तलवार की शक्ति का उपयोग किया। इस दौरान गुरु का अटूट लंगर संगत में वितरित किया। जिसमें ट्रस्ट श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान हरगोविंद सिंह टुटेजा, संरक्षक व पूर्व पार्षद गुरुभेज सिंह टुटेजा, सचिव दिलप्रीत सिंह टुटेजा, कोषाध्यक्ष जगजीत सिंह टुटेजा, अगम सिंह टुटेजा, राजन सिंह टुटेजा, राम सिंह, हरचरण कौर, भावना कौर, मनजीत कौर, मनप्रीत कौर, गुरप्रीत कौर, रजनी कौर, नन्द लाल तीथी वानी, कन्हैयालाल तीर्थ वानी, कमला सिन्थी, आशा जेसवानी, ज्योति तीर्थ वानी, राधा छतवानी, लता छतवानी, ज्योति निशचय, लवीना करनानी, सपना मैठानी, मनीषा छतवानी, आशा विनायक, दीपमाला जुनेजा, महाकाल ग्रुप अध्यक्ष कुलदीप सिंह शेखावत, संदेश मेवाड़ा, रवि राजपुरोहित, दिनेश वर्मा, किशन लाल गुर्जर, अमरचंद गुर्जर, सुरेंद्र सिंह टुटेजा, रामस्वरूप दाधीच, अंकित दाधीच, आलोक पवार, राजवीर सिंह राठौड़, मनवीन सिंह टुटेजा तन्मय सिंह टुटेजा, नवप्रीत कौर टुटेजा आदि ने सेवा दी।

Next Story