लियो क्लब "रॉयल" की नवीन कार्यकारिणी गठित

लियो क्लब रॉयल की नवीन कार्यकारिणी गठित
X

विजयनगर। लियो क्लब रॉयल द्वारा क्लब की साधारण सभा का आयोजन कर निर्विरोध नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमे अध्यक्ष पद पर शुभम छाजेड़, सचिव पद पर अंकुश जैन, कोषाध्यक्ष पद पर शशांक चोपड़ा को मनोनीत किया गया। नई कार्यकारिणी का गठन निर्विरोध हुआ। इस अवसर पर सभी लायंस व लियो क्लब के सदस्यों द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारी का माला, दुपट्टा, साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट लिओ कोर्डिनेटर अमित लोढ़ा, लिओ प्रांतीय अध्यक्ष नवीन चोपड़ा, लिओ कनवीनर अनिल भंडारी, लायन सुरेंद्र सिंघवी, लियो क्लब अध्यक्ष मोहित कावड़िया, सचिव संस्कार जैन सहित लियो साथी उपस्थित रहे।

Next Story