सप्लीमेंट्री परीक्षाओं का परिणाम घोषित
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने उच्च माध्यमिक, उच्च माध्यमिक (व्यवसायिक), वरिष्ठ उपाध्याय, माध्यमिक, माध्यमिक (व्यवसायिक), प्रवेशिका के सप्लीमेंट्री एग्जाम-2024 का रिजल्ट आज शाम घोषित कर दिया है। सप्लीमेंट्री एग्जाम पिछले माह हुए थे।10वीं परीक्षा में 30120 स्टूडेन्ट्स रजिस्टर्ड थे, लेकिन 24790 शामिल हुए। इसमें से 15754 यानी 63.55 प्रतिशत पास हुए। इसी प्रकार 12वीं में 7591 स्टूडेन्ट्स रजिस्टर्ड थे, लेकिन 5963 शामिल हुए। इसमें से 4354 यानी 73.02 प्रतिशत पास हुए।
बता दें कि उच्च माध्यमिक, उच्च माध्यमिक (व्यवसायिक), वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 20 फरवरी 2025 को आरम्भ होगी। माध्यमिक, माध्यमिक (व्यवसायिक), प्रवेशिका परीक्षा 27 फरवरी 2025 को प्रारम्भ होगी।
Next Story