सदन में नियमों और परंपराओं का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी देवनानी

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी अपने एक दिवसीय दौरे पर अजमेर पहुंचे। जहां उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया और विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने विधानसभा में अनुशासनहीनता को लेकर सख्त रुख अपनाने की बात कही। देवनानी ने स्पष्ट किया कि सदन में नियमों और परंपराओं का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि सत्ता पक्ष के प्रस्ताव पर छह विधायकों के निलंबन की कार्रवाई की गई है और इसमें किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।सदन में टैबलेट्स को लेकर हुए विवाद पर उन्होंने कहा कि कोई भी टैबलेट तोड़ा नहीं गया है। जानकारी के अभाव में कुछ विधायकों ने टैबलेट स्टैंड का उपयोग किया, जबकि कुछ ने अपने मोबाइल चार्ज करने के लिए इसका इस्तेमाल किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि पहली बार डिजिटल प्रक्रिया अपनाने के कारण प्रारंभिक दिक्कतें आई हैं, लेकिन धीरे-धीरे व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित होने लगेंगी।